हरिद्वार:आगामी त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनावों को देखते हुए जिले में पुलिस ने वाछितों के खिलाफ धरपकड़ अभियान तो चलाया हुआ है. साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है, जो चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी कर सकते हैं. बहादराबाद थाना पुलिस ने ऐसे ही इलाके के दो बदमाशों के खिलाफ न केवल गुंडा एक्ट में कार्रवाई की है बल्कि उन्हें जिला बदर करते हुए सीमा से बाहर भी छोड़ने का काम किया है. अब यह आरोपी अगले 6 माह तक जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकते.
बहादराबाद थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर चुनावों को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी क्रम में शराब सट्टा और अवैध कारोबार में संलिप्त रहने वाले आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई के अंतर्गत बुधवार को पुलिस ने सोनू पुत्र ध्यान सिंह और शहजाद पुत्र अख्तर को गुंडा एक्ट में निरुद्ध करते हुए अगले 6 माह के लिए जिला बदर कर दिया है.
पढ़ें-पंतनगर विवि के छात्र का हॉस्टल में पंखे से लटका मिला शव, ये हो सकता है आत्महत्या का कारण