उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा नाबालिग चोर, निर्माणाधीन मकानों से चुराता था सामान - Minor accused arrested in theft case

हरिद्वार पुलिस ने चोरी मामले में नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कूबल कर लिया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर चोरी का माल भी बरामद कर लिया है.

Haridwar police arrested minor accused
हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा नाबालिग चोर

By

Published : May 10, 2022, 4:50 PM IST

हरिद्वार: कनखल थाना पुलिस ने नाबालिग चोर को गिरफ्तार किया है, जो निर्माणाधीन भवनों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस ने इस शातिर आरोपी की निशानदेही पर काफी मात्रा में चुराई गई बिजली की तार व अन्य सामान बरामद किया है.

कनखल थाना पुलिस ने बताया कि कुछ समय से ऐसी शिकायतें मिल रही थी, जिसमें लोगों के निर्माणाधीण मकान और दुकानों से बिजली की तारे और फिटिंग का सामान चोरी हो रही थी. शिकायत पर पुलिस ने क्षेत्र में ही रहने वाले 15 साल की एक नाबालिग चोर को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की. वहीं, उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया.

ये भी पढ़ें:गंगनहर कोतवाली पुलिस ने 3 चोरों को दबोचा, चोरी का माल भी बरामद

थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा 7 मई को धर्मेंद्र कुमार निवासी त्रिलोक नगर के मकान से बिजली की फिटिंग व बोर्ड चोरी हो गई थी. तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए 15 साल के नाबालिग चोर को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में उसने चोरी की कई अन्य वारदातों को अंजाम देने की बात भी कबूल की है. अब आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details