हरिद्वार: कनखल थाना पुलिस ने नाबालिग चोर को गिरफ्तार किया है, जो निर्माणाधीन भवनों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस ने इस शातिर आरोपी की निशानदेही पर काफी मात्रा में चुराई गई बिजली की तार व अन्य सामान बरामद किया है.
कनखल थाना पुलिस ने बताया कि कुछ समय से ऐसी शिकायतें मिल रही थी, जिसमें लोगों के निर्माणाधीण मकान और दुकानों से बिजली की तारे और फिटिंग का सामान चोरी हो रही थी. शिकायत पर पुलिस ने क्षेत्र में ही रहने वाले 15 साल की एक नाबालिग चोर को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की. वहीं, उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया.