उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गैंगरेप के आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट, लंबे समय से फरार था 10 हजार का इनामी - आरोपी को गिरफ्तार किया

हरिद्वार पुलिस ने गैंगरेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी और उसके दो दोस्तों ने एक महिला के साथ गैंगरेप किया था. तभी से तीनों फरार चल रहे थे. एक पहले ही पकड़ा जा चुका है, दूसरे को हरिद्वार पुलिस ने सात दिसंबर को गिरफ्तार किया है. जबकि तीसरी आरोपी अभी भी फरार है.

gangrape accused
gangrape accused

By

Published : Dec 7, 2022, 6:00 PM IST

हरिद्वार: लंबे समय से फरार चल रहा गैंगरेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रहा था. आरोपी हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था. लेकिन इस बार वो पुलिस के हाथ आ गया.

पुलिस ने बताया कि बीते 27 नवंबर को आरोपी पुलिस के हाथ भी चढ़ गया था. लेकिन, आरोपी के परिवार वालों घेरकर पुलिस पर हमला किया, जिससे आरोपी मौका पाकर भाग गया था. आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है, जबकि एक फरार आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है.
पढ़ें-शादी का झांसा देकर युवक ने लूटी महिला की अस्मत, फिर मुकरा, केस दर्ज

करीब पांच महीने पहले सिडकुल में डैंसो चौक के पास से एक महिला को बाग में मजदूरी करने के बहाने ले जाकर हजारा ग्रंट निवासी वाजिद, अब्दुल और पीरू ने गैंगरेप किया था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. जब तीनों हत्थे नहीं चढ़े तो उनकी गिरफ्तारी पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया गया था.

तीन दिन पहले एक आरोपी अब्दुल को ‌गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. जबकि 27 नवंबर को दबिश देने पहुंची पुलिस पर हमला कर छूटकर भागे आरोपी वाजिद को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि दस हजार के इनामी आरोपी वाजिद निवासी हजाराग्रंट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जबकि आरोपी पीरू की तलाश की जा रही है. उसे भी ‌जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details