हरिद्वार:शादीशुदा प्रेमिका से हुई कहासुनी में सिरफिरे आशिक ने लोहे की रॉड से हमला कर फरार हो गया. वहीं, महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. मामले में सिडकुल थाना पुलिस ने चंद घंटे में आरोपी को ढूंढ निकाला. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
बता दें कि सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम हेतमपुर में पिछले लंबे समय से पीड़िता अपने पति के साथ रह रही है. उसी मकान के कमरे में मृदुल वाजपेई, जो उन्हीं के गांव का रहने वाला है. वह भी रहता था. बीते 10 साल से पीड़िता और मृदुल के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शनिवार रात मृदुल ने महिला को उसी की फैक्ट्री में काम करने की बात कही, लेकिन महिला ने फैक्ट्री में काम करने से मना कर दिया.
जिसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. गुस्से में आकर मृदुल ने लोहे के सरिए से प्रेमिका के सर पर कई वार कर दिए, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर गई. जिसके बाद आरोपी प्रेमी मौके से फरार हो गया. हालांकि भागने से पहले मृदुल ने 108 पर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद सिडकुल थाना पुलिस और 108 मौके पर पहुंची. खून में लथपथ महिला को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया.
ये भी पढ़ें:कहासुनी में प्रेमी ने लोहे की रॉड से पीट कर प्रेमिका को किया लहूलुहान, हालत गंभीर
वारदात को अंजाम देने के बाद फरार आरोपी मृदुल की तलाश में सिडकुल पुलिस रात से ही जुटी हुई थी. आज सुबह पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि मृदुल हेतमपुर में किसी मकान में छिपा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने हेतमपुर इलाके से ही मृदुल को धर दबोचा. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर रॉड भी बरामद कर लिया, जिससे उसने अपनी प्रेमिका के सिर पर वार किया था.
क्षेत्राधिकारी सिडकुल बीएस चौहान ने कहा आरोपी से पूछताछ में प्रथम दृष्टया पता चला है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला अपने पति के साथ जबकि मृदुल उसी मकान में दूसरे कमरे में किराये पर रहता था. महिला से प्रेम प्रसंग के चलते मृदुल ने अब तक शादी नहीं की थी. जिस फैक्ट्री में महिला काम करती थी, मृदुल उसे वहां से नौकरी छोड़ अपनी फैक्ट्री में काम दिलाना चाहता था, लेकिन महिला नहीं मानी. जिससे गुस्साए मृदुल ने उस पर सरिए से वार कर दिया. हमले में घायल महिला की हालत बेहद गंभीर है. हायर सेंटर में उसका उपचार चल रहा है.