उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शांतिकुंज प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या को फंसाने की रची थी साजिश, आरोपी गोरखपुर से गिरफ्तार - Hargovind Gupta arrested from Gorakhpur

इस मामले में मनमोहन के साथी हरगोविंद गुप्ता जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश और तोषण साहू निवासी जिला रायपुर छत्तीसगढ़ की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कोर्ट से गैर जमानती वारंट लिए थे. ऐसे में एक पुलिस टीम ने आरोपित हरगोविंद गुप्ता को गोरखपुर से गिरफ्तार कर (Hargovind Gupta arrested from Gorakhpur) लिया है.

conspiracy against shantikunj chief Dr Pranav pandya
आरोपी गोरखपुर से गिरफ्तार

By

Published : May 26, 2022, 7:42 PM IST

Updated : May 26, 2022, 7:54 PM IST

हरिद्वार:शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पंड्या को दुष्कर्म के मामले में फंसाने का षडयंत्र रचने वाले (conspiracy against shantikunj chief Dr Pranav pandya) आरोपी को हरिद्वार पुलिस ने उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद आज शाम को आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

क्या था मामला:छत्तीसगढ़ की एक युवती ने मई 2021 में शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पंड्या (shantikunj chief Dr Pranav pandya) व उनकी पत्नी शैल बाला के खिलाफ दिल्ली के विवेक विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें युवती ने आरोप लगाया गया था कि साल 2010 में शांतिकुंज में रहने के दौरान प्रणव पंड्या ने उसके साथ दुष्कर्म किया (Rape allegations against shantikunj chief Dr Pranav pandya) और शैल बाला ने धमकी देकर उसे जुबान बंद रखने को कहा.

पढ़ें-दुष्कर्म मामले में प्रणव पंड्या को मिली राहत, पूर्व सेवादार ही निकला साजिशकर्ता

वहीं, एफआईआर हरिद्वार ट्रांसफर होने पर पुलिस ने इस मामले की छानबीन की तो प्रणव पंड्या पर लगाए गए सभी आरोप गलत निकले और पुलिस ने अपनी फाइनल रिपोर्ट भी सबमिट कर दी. जिसके बाद कोर्ट ने दोबारा इस मामले की छानबीन के आदेश दिए. जिसके पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ की तो उसने बताया कि शांतिकुंज के पूर्व सेवादार मनमोहन आदि ने उस पर दबाव बनाते हुए झूठे आरोप लगवाए थे, तब पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित मनमोहन को गिरफ्तार किया था.

इस मामले में मनमोहन के साथी हरगोविंद गुप्ता जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश और तोषण साहू निवासी जिला रायपुर छत्तीसगढ़ की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कोर्ट से गैर जमानती वारंट लिए थे. ऐसे में एक पुलिस टीम ने आरोपित हरगोविंद गुप्ता को गोरखपुर से गिरफ्तार कर (Hargovind Gupta arrested from Gorakhpur) लिया. कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि आरोपित को आज हरिद्वार लाकर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. वहीं, दूसरे आरोपी की धर पकड़ के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.

Last Updated : May 26, 2022, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details