हरिद्वार:उत्तराखंड पटवारी भर्ती पेपर लीक मामले में महीनों से फरार चल रहे आरोपी को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. आरोपी का नाम अनिल कुमार है, जो आज कनखल पुलिस के हाथ आया है.
इसी साल जनवरी में पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा:हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने इस पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि आठ जनवरी 2023 को पटवारी भर्ती पेपर लीक मामले में कनखल थाने में 12 जनवरी 2023 को अनुभाग अधिकारी अति गोपन अनुभाग 3 राज्य लोक सेवा आयोग उत्तराखंड जनपद हरिद्वार संजीव चतुर्वेदी और उसकी पत्नी ऋतु चतुर्वेदी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसकी जांच के दौरान 14 आरोपी व छात्रों के नाम प्रकाश में आए, जिन्हें पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
पढ़ें-हरिद्वार जेल में बंद कैदी की बिगड़ी तबीयत, उपचार के दौरान तोड़ा दम