उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार पुलिस से हत्थे चढ़े 6 शातिर चोर, लाखों का सामान बरामद - accused arrested in haridwar

हरिद्वार में पुलिस ने एक फैक्ट्री से लाखों रुपए का पीतल उड़ाने वाले 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक मोबाइल चोर और एक अन्य युवक को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है.

Haridwar arrest
हरिद्वार

By

Published : Mar 17, 2022, 2:08 PM IST

हरिद्वार:सिडकुल थाना क्षेत्र में पुलिस ने विभिन्न वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों पर नकेल कसनी तेज कर दी है. पुलिस ने एक फैक्ट्री से लाखों रुपए का पीतल उड़ाने वाले 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक अन्य मोबाइल चोर और एक युवक को चाकू के साथ भी गिरफ्तार किया है. सभी का संबंधित धाराओं में चालान किया जा रहा है.

सिडकुल क्षेत्र के सलेमपुर महसूद में स्थित प्रिंस पाइप एंड फाइटिंग के प्रबंधक चंद्र शेखर वर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी फैक्ट्री से करीब सवा लाख रुपए कीमत का पीतल चोरी हो गया है. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर डेंसो चौक के पास से एक आरोपी को दबोच लिया. थाने लाकर की पूछताछ की गई तो उसने अंकेश, दीपक एवं रवि कुमार की मदद से चोरी को अंजाम देना बताया. जिसके बाद पुलिस ने अन्य तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी का माल बरामद कर लिया.
पढ़ें- शादी का झांसा देकर 4 साल से कर रहा था दुष्कर्म, दूसरी युवती से की सगाई तो पहली ने की आत्महत्या की कोशिश

इसके अलावा पुलिस ने हेतमपुर के रहने वाले विजय के पास से हाल ही में चोरी किए गए दो मोबाइल बरामद किए हैं, जो उसने मनु कुमार निवासी सलेमपुर के घर से चोरी किए थे. साथ ही सिडकुल पुलिस ने चेकिंग के दौरान पानीपत हरियाणा के रहने वाले धर्मवीर को एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने बताया कि सभी का संबंधित धाराओं में चालान किया गया है, जिन्हें अब कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details