हरिद्वारः थाना पथरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी के 10 लाख कीमत के मोबाइल, लैपटॉप और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए हैं. वहीं हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदेई कृष्णराज एस ने पथरी थाने में चोरियों का खुलासा किया.
दरअसल, क्षेत्र में पिछले दिनों हुई धड़ाधड़ चोरी की वारदातों ने पुलिस की नींद उड़ा रखी थी. वहीं पथरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इन सभी की उम्र 21 से 30 साल के बीच है. अपने महंगे खर्चों को पूरा करने के लिए यह चोरियां करते थे. पुलिस के अनुसार इनमें से दो हरिद्वार के ज्वालापुर और पथरी के अंबु वाला के रहने वाले हैं. दो अन्य यूपी के मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के जिले के निवासी हैं.