हरिद्वार:पथरी थाना क्षेत्र में 24 फरवरी को शराब की दुकान पर हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूट में प्रयुक्त की गई कार और 2500 रुपए भी बरामद की है.
शराब ठेके से लूटपात मामले में 4 गिरफ्तार शराब ठेके से हुए लूट का खुलासा करते हुए एसपी देहात प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि 24 फरवरी को शाहपुर शीतलाखेड़ा गांव में कुछ युवकों ने शराब के ठेके से लूटपाट कर 10,000 रुपये और शराब की पेटी ले गए थे. लुटेरे दिल्ली नंबर की सिल्वर कलर की वैगनआर कार में सवार होकर आये थे और लूट को अंजाम देकर फरार हो गए. पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
शराब ठेके से लूटपात मामले में 4 गिरफ्तार ये भी पढ़ें:प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के बाद कांग्रेस का फूटा आक्रोश, किया प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
पुलिस ने रानी माजरा गांव के पास से लूट में प्रयुक्त कार व एक आरोपी विवेक उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने इसके तीन अन्य साथी बिट्टू चौहान, विशाल और विपिन को भी गिरफ्तार कर लिया. सख्ती से पूछताछ में इन्होंने लूट की घटना को अंजाम देने की बात कबूल ली. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि लूट में इस्तेमाल की गई कार को दिल्ली के पंजाबी बाग से चोरी की थी. वहीं, आरोपियों के पास से लूटे गए 2500 रुपए भी बरामद किए हैं.
एसपी देहात ने ये भी बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी पहले भी कई अपराधों में जेल जा चुके है. फिलहाल, गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.