उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: सिडकुल पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, 4 चोर गिरफ्तार - Ridwar police recovered stolen bike

28 जनवरी को एक फैक्ट्री से 450 किलो लोहे की चोरी और पास में रखी बाइक चोरी के मामले में सिडकुल पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही चोरों के पास से चोरी की गई बाइक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

haridwar police arrested 4 accused in theft case
सिडकुल पुलिस ने किया चोरी का खुलासा

By

Published : Jan 30, 2022, 9:05 PM IST

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से चोरी की वारदातों ने पुलिस की नींद उड़ाई हुई थी. इन अज्ञात चोरों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने सहारनपुर जिले के रहने वाले चार ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने हाल ही में सिडकुल इलाके में लाखों की अलग-अलग चोरियों को अंजाम दिया था. ये लोग चोरी की वारदात को अंजाम देकर वापस अपने जिले में लौट जाते थे. ताकि कोई उन्हें पकड़ न सके, लेकिन अपने साथ फोन लाने की एक गलती ने इन्हे पुलिस के हत्थे चढ़ा दिया. अब सभी आरोपियों का चालान कर जेल भेजा जा रहा है.

औद्योगिक नगरी सिडकुल में पुलिस की लाख चोकसी के बावजूद चोर वारदातों को अंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं, लेकिन वारदातों को अंजाम देने के बावजूद यह शातिर पुलिस की नजरों से नहीं बच पाए. सिडकुल स्थित इकाई, टूल्स एंड टेक्नोलॉजी के मैनेजर ने 28 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई कि फैक्ट्री से 450 किलो लोहे को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है. साथ ही पराग सक्सेना नामक व्यक्ति, जो बगल की फैक्ट्री में ही काम करता था. उसने भी अपनी बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें:नरेंद्र नगर में पुलिस ने पकड़ी 8 लाख रुपए की शराब, चुनाव में खपाने की थी तैयारी

शिकायत पर मामले की जांच की गई तो एक फोन नंबर एवं कुछ सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगे. जिसके आधार पर पुलिस ने थाना गंगोह सहारनपुर के रहने वाले चार शातिर चोरों को धर दबोचा. इनके पास से पुलिस को चुराया हुआ बाइक बरामद किया और उसके साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया.

बाइक ले गए लोहे की सरिया: चोरों ने बताया कि चुनाव के चलते चौपहिया वाहनों की जगह-जगह चेकिंग होती है, लेकिन दोपहिया वाहन पर पुलिस की नजर कम ही पड़ती है. इसी का फायदा उठाकर यह शातिर चोर बाइकों पर ही चुराया गया माल रख फरार हो गए.

तुक्के में बाइक की चोरी: यह शातिर चोर सहारनपुर जिले से पहले कई बार सिडकुल की उन इकाइयों की रेकी करने आ चुके थे, जिनका माल खुले में रखा रहता है. रेकी करने के बाद ही यह लोग 28 जनवरी को लोहा चोरी करने आए थे. इसी दौरान इनमें से एक चोर ने पास में खड़ी बाइक में चाबी लगाकर देखी तो तुक्के में वह भी खुल गई, जिसके बाद यह लोहे के साथ बाइक भी ले उड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details