हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से चोरी की वारदातों ने पुलिस की नींद उड़ाई हुई थी. इन अज्ञात चोरों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने सहारनपुर जिले के रहने वाले चार ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने हाल ही में सिडकुल इलाके में लाखों की अलग-अलग चोरियों को अंजाम दिया था. ये लोग चोरी की वारदात को अंजाम देकर वापस अपने जिले में लौट जाते थे. ताकि कोई उन्हें पकड़ न सके, लेकिन अपने साथ फोन लाने की एक गलती ने इन्हे पुलिस के हत्थे चढ़ा दिया. अब सभी आरोपियों का चालान कर जेल भेजा जा रहा है.
औद्योगिक नगरी सिडकुल में पुलिस की लाख चोकसी के बावजूद चोर वारदातों को अंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं, लेकिन वारदातों को अंजाम देने के बावजूद यह शातिर पुलिस की नजरों से नहीं बच पाए. सिडकुल स्थित इकाई, टूल्स एंड टेक्नोलॉजी के मैनेजर ने 28 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई कि फैक्ट्री से 450 किलो लोहे को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है. साथ ही पराग सक्सेना नामक व्यक्ति, जो बगल की फैक्ट्री में ही काम करता था. उसने भी अपनी बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें:नरेंद्र नगर में पुलिस ने पकड़ी 8 लाख रुपए की शराब, चुनाव में खपाने की थी तैयारी