उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महंगी साइकिल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, हरिद्वार पुलिस ने 3 आरोपी पकड़े

हरिद्वार और ऋषिकेश में महंगी साइकिलों पर हाथ साफ करने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को 6 महंगी साइकिल और एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के चोर मेरठ से हरिद्वार और ऋषिकेश साइकिल चोरी करने के लिए आते थे.

Haridwar police arrested 3 accused
महंगी साइकिल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा

By

Published : Mar 16, 2022, 3:37 PM IST

Updated : Mar 16, 2022, 5:36 PM IST

हरिद्वार: अभी तक आपने दोपहिया और चौपहिया वाहनों पर चोरों के हाथ साफ करने की खबर खुब सुनी होगी, लेकिन कनखल पुलिस के हाथ एक ऐसा शातिर गैंग लगा है, जो सिर्फ महंगी साइकिलों को उड़ा ले जाता था. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की 6 साइकिल और एक बाइक बरामद हुई है.

बता दें कि यह गैंग यूपी के मेरठ से हरिद्वार और ऋषिकेश आता था और महंगी साइकिलों की चोरी कर फरार हो जाता था. जगजीतपुर चौकी पुलिस ने इस गिरोह के तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लाखों की कीमत की 6 साइकिल और एक बाइक बरामद हुई है.

हरिद्वार में बीते कुछ दिनों से साइकिल चोरी के मामले सामने आ रहे थे. चार दिन पूर्व भी जगजीतपुर क्षेत्र के एक डिपार्टमेंटल स्टोर के बाहर से साइकिल चंद सेकेंड में उड़ाई गई थी. चोर की यह करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद जगजीतपुर चौकी पुलिस इसे तलाशने में जुट गई.

ये भी पढ़ें:हाथ में बम फोड़ने वाले कांग्रेस नेता ने अब पड़ोसी की दुकान का बोर्ड फाड़ा, गिरफ्तार

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक जियापोटा तिराहे के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस ने इन आरोपियों को चौकी में लाकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनके निशाने पर सिर्फ महंगी साइकिलें ही रहती हैं.

पकड़े गए शहजाद, साजिद एवं राहुल ने बताया कि साइकिल चोरी करना एवं उसे बेचना आसान होता है. कहीं कोई चेकिंग भी नहीं होती. पकड़े गए शातिर साइकिल चोरों के पास से हरिद्वार से चुराई गई 3 और ऋषिकेश से चोरी की गई 3 साइकिल बरामद हुई हैं. इन साइकिलों की कीमत करीब सवा लाख रुपए है.

साइकिल चोरी करने में उपयोग की जाने वाली बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है. ये चोर कॉलोनियों में घूमकर महंगी साइकिल चिन्हित करते थे. जिसके बाद चोरी को अंजाम देते थे और शहर से बाहर निकल जाते थे.

क्या कहती है पुलिस: थाना कनखल इंचार्ज मुकेश कुमार चौहान ने बताया कि साइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं का खुलासा करने के लिए जगजीतपुर चौकी इंचार्ज खेमेंद्र गंगवार को लगाया गया था. जिसके बाद तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर 6 महंगी साइकिल बरामद की गई हैं, जिन्हें कनखल व ऋषिकेश से चुराया गया था.

चोरी का खुलासा: हरिद्वार सिडकुल थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर लाखों की चोरी का खुलासा कर आरोपी चोर को गिरफ्तार किया है. बात दें कि हरिद्वार स्थित दशमेश ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक महेंद्र सिंह ने सिडकुल पुलिस को तहरीर दी, जिसमें शिकायतकर्ता ने कहा उनके यहां मोनू कुमार निवासी ग्राम अलावलपुर पथरी, बतौर चालक काम करता था. 15 मार्च की शाम वह 660 एक्साइड इंन्वर्टर से भरा ट्रक लेकर फरार हो गया. काफी तलाशने के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला तो उसने पुलिस से इसकी शिकायत की.

शिकायत मिलने पर पुलिस ने ट्रक की तलाश शुरू कर दी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस को ट्रक का पता चला. जिसके बाद 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने मंगलौर क्षेत्र से चुराए गए ट्रक को इंन्वर्टर सहित बरामद कर लिया. साथ ही पुलिस ने आरोपी चालक को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. पकड़ा गया आरोपी उसी ट्रांसपोर्ट कंपनी का चालक था, जहां से उसने माल से भरा ट्रक उड़ाया था.

Last Updated : Mar 16, 2022, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details