हरिद्वारःकोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में चोरी की तीन बड़ी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की नाक पर दम करने वाला आरोपी आखिरकार हत्थे चढ़ गया है. ज्वालापुर की रेल चौकी पुलिस ने आरोपी को तब धर दबोचा, जब वो वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रहा था. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने सोने-चांदी के जेवरात नकदी और अन्य सामान भी बरामद कर लिया है. वहीं, इस शातिर चोर को पकड़ने वाली रेल चौकी पुलिस की एसएसपी हरिद्वार ने पीठ थपथपाई है.
हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह (Haridwar SP City Swatantra Kumar Singh) ने बताया कि अगस्त-सितंबर महीने में राधेश्याम निवासी राजलोक कॉलोनी, वीर सिंह निवासी शारदानगर और योगी बिहार कॉलोनी निवासी कन्हैया कोरी के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए रेल चौकी पुलिस की दो टीमें गठित की गई थी. करीब 300 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस की टीम ने रानीपुर मोड क्षेत्र से आरोपी नितेश थापा पुत्र निर्मल थापा को दबोच लिया है.
आरोपी नितेश थापा देहरादून के नेहरू कॉलोनी के उत्तरांचल एन्क्लेव सेक्टर 2 हरिपुर नवादा का रहने वाला है. पूछताछ में आरोपी (Haridwar Police Arrest Thief) ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने एक ब्रेस लेट, दो कंगन, एक चेन का पेंडल, एक जोड़ी नाक की लौंग, 30 हजार रुपए, 500 अमेरिकन डॉलर बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ेंःहर पेशी पर पुलिस की नाक के नीचे से चुराता था बाइक, चोरी की 5 गाड़ियों के साथ ऐसे चढ़ा हत्थे