हरिद्वार: उत्तर प्रदेश प्रयागराज में बीती रात पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की एक शूटआउट में हत्या कर दी गई. अहमद ब्रदर्स हत्याकांड के बाद यूपी में हाई अलर्ट है. यूपी के कई जिलों में इस घटनाक्रम को देखते हुए धारा 144 लगाई गई है. वहीं, देर रात हुए घटनाक्रम के बाद उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट हो गई है. हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने सभी बॉर्डर पर सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए चेकिंग अभियान शुरू करवा दिया है.
बता दें कुछ दिनों में प्रदेश में चार धाम यात्रा भी शुरू होनी है. इस समय मेले भी चल रहे है. इसको लेकर किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसी को ध्यान में रखते हुए जिले के कप्तान ने सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं. नारसन बॉर्डर, बुग्गावाला बॉर्डर, भगवानपुर बॉर्डर आदि सभी जगहों पर सतर्कता बरतते हुए चेकिंग शुरू कर दी गई है. सभी बॉर्डर पर पुलिसकर्मी आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ले रहे हैं. साथ ही रिहायशी और संवेदनशील इलाकों पर पुलिस नजर बनाये हुए है.