लक्सर:हरिद्वार जहरीली शराब कांड (Haridwar poisonous liquor ) के मुख्य आरोपी की पत्नी (poisonous liquor main accused) बबली ग्राम प्रधान चुनाव (Babli won gram pradhan chunav) जीत गई है . हालांकि उन्होंने एक वोट से ही अपनी जीत दर्ज कराई है. बबली ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी स्वाति को मात्र 1 एक वोट से मात दी है. बबली को कुल 859 और उनकी प्रतिद्वंदी स्वाति को 858 वोट मिले हैं.
हरिद्वार जहरीली शराब कांड में बबली की पति बिजेंद्र मुख्य आरोपी हैं और फिलहाल जेल में बंद हैं. वहीं बबली का देवर भी हरिद्वार जहरीली शराब कांड में आरोपी है और फरार चल रहा है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
पढ़ें-हरिद्वार शराब कांड: आखिरकार DM ने माना- जहरीली शराब से ही हुई मौतें
बबली को मिली एक वोट से जीत के बाद प्रतिद्वंदी स्वाति ने रिकाउंटिंग की मांग की थी, जिस मानते हुए दो बार काउंटिंग की गई. लेकिन दोनों बार बबली ही जीती. बता दें कि हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ और शिवगढ़ गांव में बीती 10 सितंबर को जहरीली शराब (Haridwar poisonous liquor) पीने से चार लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद मौत का सिलसिला बढ़ता गया. इस मामले में कुल 12 लोगों की मौत हुई थी.
वहीं पुलिस ने फूलगढ़ गांव के ग्राम प्रधान प्रत्याशी बबली के पति को बिजेंद्र (main accused Bijendra) को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोप है कि बिजेंद्र ने अपनी पत्नी को ग्राम प्रधान का चुनाव जिताने के लिए लोगों को शराब पिलाई थी. वहीं, इस मामले में बिजेंद्र का छोटा भाई फरार है.