हरिद्वार: मोबाइल ऐप पर मंदिरों का दर्शन कर पूजा किए जाने का हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित विरोध कर रहे हैं. श्री मंदिर मोबाइल ऐप द्वारा उत्तराखंड समेत कई राज्यों के मंदिरों को इस ऐप में सम्मिलित किया गया है. जिससे आप घर बैठे ही मंदिर की जानकारी, दर्शन, पूजा अर्चना इस ऐप के माध्यम से कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप घर बैठे मंदिर में होने वाली नित्य पूजा अर्चना की जानकारी भी ले सकते हैं. जिसका हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित विरोध कर रहे हैं. तीर्थ पुरोहितों ने कहा मंदिर में जाकर एक पॉजिटिव ऊर्जा महसूस होती है. भगवान के दर्शन करके अपने भाव भक्त बताता है. इन सब ऐप से वह अनुभूति प्राप्त नहीं हो सकती है.
तीर्थ पुरोहितों उज्जवल पंडित ने कहा मोबाइल ऐप से मंदिरों के दर्शन कर दान दक्षिणा देने से मोबाइल ऐप कंपनी पैसा कमाएगी. इससे पुजारियों और तीर्थ पुरोहितों के रोजगार पर इसका असर पड़ेगा. उन्होंने कहा तीर्थ स्थल और धार्मिक स्थलों का अपना महत्व होता है, इसलिए इस तरह की मोबाइल ऐप को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए.