हरिद्वार: यशिका के हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर शनिवार की शाम सड़कों पर जनसैलाब उतर आया. महिला, बच्चे और बूढ़े सभी यशिका को न्याय दिलाने के लिए आज ज्वालापुर की सड़कों पर उतर आए. ज्वालापुर के रेलवे फाटक से यशिका को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया और धीरे-धीरे इस जुलूस में लोगों का कारवां जुड़ता गया. इस दौरान लोगों ने यशिका के हत्यारों को फांसी देने की मांग की. साथ ही यशिका हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा का नारा लगाया.
यशिका के हत्यारों को फांसी देने की मांग ये भी पढ़ें:प्रीतम की चेतावनी, कहा- मुद्दों के इतने तीर हैं कि सरकार की छाती भेद देंगे
कैंडल मार्च रेलवे फाटक ज्वालापुर से शुरू हुआ और थाना ज्वालापुर पहुंचा. जहां लोगों ने थाना अध्यक्ष को ज्ञापन दिया और यशिका के हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. अभी तक पुलिस ने केवल यशिका के पति शिवम भगत को ही गिरफ्तार किया है. वहीं, यशिका की सास और उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री पूनम भगत और उसके चार अन्य साथी फरार हैं. लोगों ने इनकी गिरफ्तारी की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना बहुत ही शर्मसार करने वाली है. यशिका के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. जिस परिवार द्वारा यह घटना की गई है वो माफी के लायक नहीं हैं.
यशिका की मौत के बाद आज पूरा हरिद्वार शहर सड़कों पर नजर आया. लोगों ने जल्द से जल्द आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की. साथ ही पुलिस से मामले में यशिका के हत्यारों के आरोपियों को फांसी देने की मांग की.