हरिद्वार:पतजंलि योगपीठ कोरोनिल के बाद अब पेन किलर टैबलेट और पेन किलर स्प्रे लेकर आ रहा है. पतंजलि अनुसंधान संस्थान द्वारा कई रोगियों पर इसका प्रयोग भी किया गया है. वह कारगर साबित हुआ है. पतंजलि के CEO आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि यह पेन किलर टैबलेट और पेन किलर स्प्रे दर्द के लिए रामबाण साबित होगा और आयुर्वेद को देश और विदेश में पहुंचाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
हरिद्वार: पतजंलि योगपीठ ला रहा है अब पेन किलर टैबलेट और स्प्रे, आचार्य बालकृष्ण ने दी जानकारी - हरिद्वार पतजंलि योगपीठ बना रहा पेन किलर टैबलेट
पतजंलि योगपीठ कोरोनिल के बाद अब पेन किलर टैबलेट और पेन किलर स्प्रे लेकर आ रहा है. पतंजलि अनुसंधान संस्थान द्वारा कई रोगियों पर इसका प्रयोग भी किया गया है.
![हरिद्वार: पतजंलि योगपीठ ला रहा है अब पेन किलर टैबलेट और स्प्रे, आचार्य बालकृष्ण ने दी जानकारी Acharya Balakrishna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10137330-thumbnail-3x2-er.jpg)
आचार्य बालकृष्ण
पतंजलि के CEO आचार्य बालकृष्ण .
पढ़ें:बंशीधर भगत ने नेता प्रतिपक्ष पर की अभद्र टिप्पणी, कार्यकर्ताओं ने जमकर लगाये ठहाके
बता दें कि, पतंजलि अनुसंधान आयुर्वेद के क्षेत्र में कई कार्य कर रहा है. जो कई प्रकार की जड़ी-बूटियों के माध्यम से औषधियां बना रहा है. अब जल्द पतंजलि अनुसंधान पेन किलर टैबलेट और पेन किलर स्प्रे बाजार में उतार रहा है.