उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार महाकुंभ से पहले पार्कों की बदलेगी सूरत - हरिद्वार की खबरें

हरिद्वार विकास प्राधिकरण ने शहर के 88 पार्कों को विकसित करने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि महाकुंभ 2021 से पहले शहर के पार्कों का कायाकल्प किया जाएगा.

हरिद्वार
पार्कों की बदलेगी सूरत

By

Published : Oct 10, 2020, 4:34 PM IST

Updated : Oct 10, 2020, 6:10 PM IST

हरिद्वार: महाकुंभ 2021 से पहले हरिद्वार के पार्कों का कायाकल्प होने जा रहा है. विकास प्राधिकरण ने स्मार्ट सिटी के आधार पर पार्कों के सौंदर्यीकरण करने का मन बना लिया है. जिसे कुंभ से पहले कर लिया जाएगा. पार्कों में बच्चों के लिए झूले लगाए जाने के साथ ही पेरेंट्स के लिए ओपन जिम की व्यवस्था की जाएगी. जो कुंभ में आये श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंने के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए भी फायदेमंद होगा.

पार्कों की बदलेगी सूरत

हरिद्वार विकास प्राधिकरण के सचिव हरबीर सिंह ने कहा कि देहरादून में हुई एचआरडीए बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि हरिद्वार के 88 पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. साथ ही 16 चौराहों को भी विकसित किया जायेगा. जिसमें सभी चौराहों पर लाइटिंग लगाकर आकर्षित बनाया जाएगा. पार्कों का सौंदर्यीकरण स्मार्ट सिटी के आधार पर किया जाएगा. जिसमें बच्चों के लिए झूले और पेरेंट्स के लिए ओपन जिम की व्यवस्था की जाएगी.

ये भी पढ़ें:शीतकाल के लिए आज बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, तैयारियां पूरी

जो आने वाले समय में कुंभ का आकर्षण तो बनेंगे, साथ में हरिद्वार के स्थानीय निवासियों के भी काम आएंगे. हरबीर सिंह ने बताया आने वाले समय में लोग हरिद्वार को एक अलग रूप में देखेंगे. हरिद्वार को धर्मनगरी के साथ एक बेहतरीन पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित करने में यह पहल काफी कारगर साबित होगी.

Last Updated : Oct 10, 2020, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details