उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार नर्सिंग कॉलेज की 91 छात्राएं मिलीं कोरोना पॉजिटिव, जूना अखाड़े के 9 संत भी संक्रमित - 91 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव

हरिद्वार के रोशनाबाद नर्सिंग कॉलेज के छात्रावास में 91 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव निकली हैं. इसके अलावा जूना अखाड़ा के 9 संत भी संक्रमित मिले हैं. दोनों जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

nursing college medical student corona positive
नर्सिंग कॉलेज के छात्रावास में 91 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jan 8, 2022, 4:16 PM IST

हरिद्वारः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित नर्सिंग कॉलेज के छात्रावास में 91 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा जूना अखाड़ा में 9 संत भी कोविड संक्रमित मिले हैं. जिला प्रशासन ने रोशनाबाद नर्सिंग कॉलेज परिसर और जूना अखाड़ा के एक ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

हरिद्वार में नर्सिंग कॉलेज और जूना अखाड़े में कोरोना केस पाए जाने पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. एसडीएम पूरन सिंह राणा ने नर्सिंग कॉलेज और जूना अखाड़े में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. पूरन सिंह राणा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को उक्त कंटेनमेंट जोन में आवश्यक चिकित्सकीय निगरानी रखने को कहा गया है.

ये भी पढ़ेंःनैनीताल GGIC की 52 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

इसके अलावा नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य को उक्त कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं, सब्जी, फल, दूध, घरेलू गैस, रसद आदि की व्यवस्था करने को कहा गया है. कंटेनमेंट जोन में आई समस्त कोरोना पॉजिटिव छात्राएं एसिंप्टोमेटिक हैं, एसडीएम ने सभी से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की भी अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details