निर्मल अखाड़े के संतों में चली तलवारें हरिद्वार: निर्मल अखाड़ों में विवाद संतों के बीच गुटबाजी देखने को मिल रहा है. घटना पथरी थाना क्षेत्र के एक्कड़ गांव स्थित निर्मल अखाड़ा की शाखा में सामने आई है. बताया जा रहा है कि पेड़ काटने को लेकर संतों के दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने तलवारें निकाल ली. जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. गनीमत इतनी रही कि समय रहते कुछ लोगों ने हालात को संभालते हुए मामला शांत करा लिया.
पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में दो संतों के गुटों के बीच तलवारें खिंच गई. भले अभी तक पुलिस ने इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई मुकदमा दर्ज न किया हो, लेकिन महंत रेशम सिंह पक्ष के संतों ने पूरे मामले पर सवाल उठाते हुए कार्रवाई की मांग की. वहीं, संतों के बीच हो रही लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अखाड़े के कोठारी महंत जसविंदर सिंह शास्त्री और महंत अमनदीप सिंह सहित अन्य संत नजर आ रहे हैं. कई लोगों के हाथों में तलवारें भी दिख रही हैं.
बताया जा रहा है कि पेड़ काटने को लेकर दो गुटों में झगड़ा हुआ है. देखते ही देखते विवाद बढ़ने के साथ ही दोनों पक्षों की तरफ से तलवारें निकल आई. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, मामला क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बना हुआ है. इसके बावजूद मामले की जानकारी पुलिस को न होना भी कई सवाल खड़े कर रहा है. सीओ लक्सर विवेक कुमार ने कहा पथरी पुलिस से इसकी जानकरी लेकर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:Rudrapur Minor Rape case: कोर्ट ने दोषी को सुनाई 20 साल की सजा, शादी का झांसा देकर नाबालिग से किया था रेप
थानाध्यक्ष पथरी पवन डिमरी ने कहा अखाड़े में दो पक्षों में पेड़ काटने को लेकर विवाद हुआ था. सूचना पर पथरी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन अभी तक किसी भी पक्षी ओर से किसी तरह की कोई तहरीर नहीं दी गई है. अगर कोई पक्ष तहरीर देता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.
अखाड़े की जायदाद को लेकर झगड़ा: संतों के दो गुटों में झगड़े को लेकर अखाड़े से जुड़े रेशम सिंह पक्ष के संतों ने सवाल उठाए हैं. पंचायती अखाड़ा निर्मल सचिव महंत जगतार सिंह ने कहा बाग में कटवाये जा रहे आम के पेड़ों और अखाड़े की जायदाद को खुर्द बुर्द करने को लेकर एक महंत ने दूसरे महंत पर धारदार हथियारों से हमला किया, जो लोग हथियार लहरा रहे थे, वे कौन लोग हैं ? इसकी जांच होनी चाहिए.
क्योंकि कुछ समय पहले इसी इसी शाखा से भटिंडा, पंजाब पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, जो पंजाब में किसी मर्डर केस में वांछित था. उन्होंने आरोप लगाया उसे पनाह देने वाले आरोपी के खिलाफ अभी भी भटिंडा में फौजदारी केस चल रहा है. ये लोग अखाड़े की संपत्ति को खुर्द बुर्द करने में लगे हैं. जिसके लिए वह ऐसे आपराधिक प्रवृति के लोगों को अपने साथ अखाड़े में रखते हैं.
प्रशासन को किया गुमराह: महंत जगतार सिंह ने आरोप लगाया कि 10 नवंबर को पंजाब से महंत सतनाम सिंह के फूल लेकर पंजाब से आए. संत-महंतों के साथ जसविंदर सिंह, अमनदीप सिंह, सुखमन सिंह ने तलवार और अन्य धारदार हथियारों के साथ हाथापाई की और कब्जा के प्रयास का बहाना बनाकर, प्रशासन को गुमराह किया. महंत जगतार सिंह ने कहा एक्कड़ शाखा में घटना की जांच की जाए. इस संबंध में महंत रेशम सिंह की अध्यक्षता में निर्मल अखाड़ा पदाधिकारियों और निर्मल संतों की एक मीटिंग जल्द ही हरिद्वार में होने जा रही हैं.