हरिद्वारःगैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से किए जा रहे अंडरग्राउंड गैस पाइप लाइन के काम को लेकर राजनीति तेज हो गई है. हाल ही में हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा ने आरोप लगाए थे कि इस काम में कंपनी की ओर से रोड कटिंग का पैसा नगर निगम को न देकर सीधा सरकार और शहरी विकास मंत्री की जेब में डाला जा रहा है. वहीं, मेयर अनीता शर्मा के इस बयान पर पलटवार करते हुए नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया है.
सुनील अग्रवाल का कहना है कि शहर में गैस पाइप लाइन का सभी काम मानकों के अनुसार किया जा रहा है. हरिद्वार मेयर बेवजह सरकार और शहरी विकास मंत्री को बदनाम करने का काम कर रहे हैं. मेयर अनीता शर्मा कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओ की कठपुतली बनकर रह गई है.