हरिद्वारः उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बर्फबारी के चलते राज्य के निचले इलाकों में भी ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. हरिद्वार में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लेकिन नगर निगम द्वारा अबतक शहर में कोई अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. वहीं, हरकी पौड़ी सहित अन्य गंगा घाटों पर जगह-जगह लोग कूड़ा और कपड़े जलाकर ठंड से आग सेंकते नजर आ रहे हैं.
हालांकि, जब इस बारे में नगर आयुक्त से सवाल जवाब किये गये तो नगर आयुक्त उदय सिंह राणा का कहना है कि बढ़ती ठंड के चलते जिला प्रशासन द्वारा 100 क्विंटल लकड़ियों की व्यवस्था की जा चुकी है. लोगों को ठंड से राहत पहुंचाने के लिए अलाव की व्यवस्था की जा रही है. बढ़ती ठंड के चलते लोगों के लिए एक मुसीबत खड़ी हो गई है जहां एक तरफ बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है तो लोगों के लिए ठंड से बचने के लिए भी नगर निगम द्वारा कोई व्यवस्था नहीं कराई गई.
अपने आस-पास के कूड़े को जलाकर ही लोग ठंड से बचने का काम कर रहे हैं. नागरिक ठंड से बचने के लिए गंगा से कपड़े निकालकर उन्हें जलाकर जहां शरीर को गर्म करते हुए ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं वहीं कपड़ों के जलने से होने वाले प्रदूषण से ये लोग अनभिज्ञ हैं.