हरिद्वार: उत्तराखंड में मॉनसून सीजन की शुरुआत हो चुकी है. हर मॉनसून सीजन से पहले नगर निगम क्षेत्र में नालों की सफाई कराई जाती है. लेकिन हरिद्वार नगर निगम ने अभी तक नालों की सफाई पूरी नहीं कराई है.
बता दें कि हरिद्वार के कई क्षेत्रों में बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या होती है. इसके बावजूद भी नगर निगम हरिद्वार नालों की सफाई पूरी नहीं करवा पाया है. नगर निगम के द्वारा नालों की सफाई में लापरवाही बारिश के दिनों में जलभराव का कारण बन सकता है.
नाले 107, सफाई के बचे तीन दिन. ये भी पढ़ें: चमोली में भारी बारिश से बदरीनाथ नेशनल हाईवे दो जगह बंद
वहीं, इस मामले में नगर आयुक्त जय भारत सिंह का कहना है कि नालों की सफाई का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. 20 जून तक निगम क्षेत्र के सभी नालों की सफाई करा दी जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि फील्ड से जुड़े अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं, कि मौके पर जाकर नालों की सफाई व्यवस्था भी देखें.
ये भी पढ़ें: डेंगू से निपटने की तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग, आरक्षित किए बेड
अब सवाल ये है कि, नगर आयुक्त ने 20 जून तक हरिद्वार के सभी नालों की सफाई का काम पूरा करने का दावा तो किया है, लेकिन जिन नालों की सफाई का काम मॉनसून शुरू होने से पहले पूरा नहीं हो पाया, उन नालों की सफाई अब क्या मॉनसून शुरू होने के बाद हो पाएगी.
आपको बता दें कि हरिद्वार में छोटे-बड़े कुल नालों की संख्या लगभग 107 है. जिसे नगर निगम हरिद्वार 3 दिन में पूरा करने के बात कह रहा है.