उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साल के पहले दिन नगर निगम का मृतक आश्रितों को तोहफा, सौंपे ज्वाइनिंग लेटर - हरिद्वार न्यूज

हरिद्वार नगर निगम ने नए साल के पहले ही दिन बढ़िया काम किया. नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने 3 मृतक आश्रित को ज्वाइनिंग लेटर सौंपा है. साल के पहले दिन नौकरी पाने वाले तीनों कर्मचारी बहुत खुश हैं.

नए साल का नया तोहफा
नए साल का नया तोहफा

By

Published : Jan 1, 2021, 5:39 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 5:21 PM IST

हरिद्वार:नए साल के पहले दिन हरिद्वार नगर निगम ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने 3 मृतक आश्रितों को ज्वाइनिंग लेटर सौंपे हैं. साल के पहले दिन नौकरी पाने वाले तीनों कर्मचारी बहुत खुश हैं.

साल के पहले दिन नगर निगम का मृतक आश्रितों को तोहफा.

नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने कहा कि नए साल के पहले दिन उन्होंने तीन मृतक आश्रितों को ज्वाइनिंग लेटर सौंपे हैं. इनमें 2 कर्मचारियों को पर्यावरण मित्र के पद पर नियुक्ति की गई है. एक कर्मचारी को निगम द्वारा संचालित भल्ला इंटर कॉलेज में लिपिक की नौकरी दी गई है.

पढ़ें:मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को नए साल की बधाई, 2020 की उपलब्धियां भी गिनाईं

जय भारत सिंह ने कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि साल का पहला दिन इसलिए चुना गया है, क्योंकि नए साल पर पर नियुक्ति मिलने की खुशी ही और है. साल के पहले दिन निगम द्वारा दिए गए नियुक्ति पत्र कर्मचारियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं हैं. नियुक्ति पत्र पाने वाले कर्मचारियों का कहना है कि साल के पहले दिन नौकरी का तोहफा मिलना एक सपने के पूरा होने जैसा है.

Last Updated : Jan 16, 2021, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details