हरिद्वार: नगर कोतवाली क्षेत्र में हरिद्वार नगर निगम के सफाई कर्मचारी का शव पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू की.
हरिद्वार: सफाई कर्मचारी की लाश पेड़ से लटकी मिली, जांच में जुटी पुलिस - हरिद्वार ताजा समाचार टुडे
हरिद्वार नगर निगम के सफाई कर्मचारी का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. मृतक का नाम मुकेश कुमार था, जो वाल्मीकि बस्ती में रहता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक खड़खड़ी चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि मुकेश कुमार निवासी वाल्मीकि बस्ती भीमगोडा का शव पेड़ से लटका हुआ है. मुकेश कुमार हरिद्वार नगर निगम में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात था. खड़खड़ी चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमांई ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी और शव को नीचे उतरवाया.
पढ़ें-स्वास्थ्य विभाग ने सितारगंज में नशा मुक्ति केंद्र को किया सील, 31 मरीज हुए शिफ्ट
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्यता मामला आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है. अभी परिवार के लोगों से भी बातचीत की जा रही है. ताकि सच्चाई का पता लग सके.