हरिद्वार:नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार पशु वध सिर्फ स्लॉटर हॉउस में ही किया जा सकता है. इसके बावजूद हरिद्वार के कस्साबान मोहल्ले में हाइकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है. यहां कई मीट दुकानदार घर पर ही पशु वध कर रहे हैं. ऐसे मीट दुकानदारों के खिलाफ नगर निगम द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
पशु कटान की सूचना पर नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने कस्साबान मोहल्ले में छापेमारी की. छापेमारी से मीट बाजार में हड़कंप मच गया. छापेमारी में एक दुकान से मीट बरामद हुआ. नगर आयुक्त की कार्रवाई में पाया गया कि मीट दुकानदार बिलाल बिना लाइसेंस के मीट बेच रहा था. उसके पास ना तो कोई भी ट्रांसपोर्ट की पर्ची थी और ना ही कोई लाइसेंस. आरोपी दुकानदार बिलाल का लाइसेंस एक बार पहले भी निरस्त किया जा चुका है.