हरिद्वार:पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने आज मंगलवार 10 अक्टूबर को हरिद्वार जिले के विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ''दिशा'' की बैठक ली. दिशा की इस बैठक में सांसद निशंक खासे तल्ख नजर आए. उन्होंने विकास कार्य में हीला हवाली करने वाले अधिकारियों की जमकर क्लास ली.
2021 के हरिद्वार कुंभ में सीएसआर फंड से हरकी पैड़ी क्षेत्र में हुए सौंदर्यीकरण के कार्यों की गुणवत्ता को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत मामले पर सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि घोटाले करने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
पढ़ें-Uttarakhand Municipality Election का कार्यक्रम घोषित नहीं करने पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, सरकार-SEC से मांगा जवाब
बता दें कि दिशा की बैठक में सभी करीब 40 विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. सांसद निशंक ने जल जीवन मिशन के तहत होने वाले करीब 650 करोड़ की 367 योजनाओं को गुणवत्तापूर्वक ढंग से पूर्ण करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर नल, हर नल में जल योजना को सफल बनाने के लिए कार्य करने के आदेश दिए हैं.
उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न करने के निर्देश देते हुए कुछ योजनाओं के जांच के आदेश भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि हरकी पैड़ी उनके लिए पूरी दुनिया में सबसे पवित्र स्थान है. बहुत प्रयासों के बाद आजाद भारत में पहली बार हरकी पौड़ी को सुसज्जित करने के लिए अभियान शुरू किया था, लेकिन विभाग ने जिस तरीके से मनमर्जी से कार्य किया तो उस समय के जिलाधिकारी को जांच के लिए कहा था, इसकी जांच होनी चाहिए.