हरिद्वार: पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की आज बैठक ली. हरिद्वार के सीसीआर भवन में आयोजित बैठक में कई अधिकारी नदारद नजर आए, जिस पर सांसद निशंक ने नाराजगी व्यक्त की. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा हरिद्वार में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों की तरफ से संतोजनक जवाब न मिलने उन्हें फटकार भी लगाई.
इस दौरान सांसद निशंक ने कहा कि हरिद्वार जिला केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में अव्वल स्थान पर है. हरिद्वार में सफाई व्यवस्था बनाने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें जिला स्तर के अधिकारी शामिल होंगे.
पढ़ें-चिटहरा भूमि घोटाले में फंसे IAS-IPS अधिकारियों के परिजन, उत्तराखंड सरकार करा सकती है जांच