हरिद्वार:केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन के बाद उत्तराखंड में फंसे मजदूरों व पर्यटकों के घर वापसी के लिए प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. गौरतलब है कि हरिद्वार में करीब 800 प्रवासी फंसे हैं. जिसमें मजदूर के अलावा सैकड़ों विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
हरिद्वार के प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए प्रशासन ने कवायद की तेज जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बाहरी राज्यों के लोग जो यहां फंसे है, उन लोगों को वापस भेजने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि संबंधित राज्यों से समन्वय बनाकर जल्द ही ऐसे लोगों की वापसी सुनिश्चित की जाएगी.
ये भी पढ़ें:कोरोना से 'जंग', हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर जांच के लिए लगाया गया मेडिकल कैंप
गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के बाद उत्तराखंड में फंसे लोगों को वापसी की उम्मीद जगी है. जिससे यह लोग काफी खुश हैं. उनका कहना है कि उन्हें यहां प्रवास के दौरान हर प्रकार की सुविधा दी जा रही है. जिसके लिए उन्होंने सरकार एवं प्रशासन को धन्यवाद दिया है. सरकारी आदेशों के बाद ऐसे लोगों को उम्मीद जगी है कि वह जल्द ही अपने घरों पर जाकर परिजनों से मिल सकेंगे.