उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: मेयर के पति ने उड़ाई आदेशों की धज्जियां, बिना मास्क और ग्लब्स के किया सैनेटाइजर का छिड़काव - Haridwar Mayor Anita Sharma

कोरोना वायरस से बचने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी नागरिकों से घर में रहने की बात कही है. अतिआवश्यक कार्य से बहार जाने वाले लोगों को मुंह को ढक कर रखने की अपील की है. वहीं, हरिद्वार मेयर के पति इस आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दिए.

Haridwar
मेयर के पति ने उड़ाई आदेशों की धज्जियां

By

Published : Apr 12, 2020, 9:34 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 10:02 AM IST

हरिद्वार:कोरोना वायरस से बचने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी नागरिकों से घर में रहने की बात कही. वहीं अतिआवश्यक कार्य से बहार जाने वाले लोगों को मुंह को ढक कर रखने की अपील की है. वहीं, हरिद्वार मेयर के पति इस आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दिए. बता दें, एक वीडियो जिसमें कांग्रेसी नेता व हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा के पति अशोक शर्मा शहर में सैनेटाइजर का छिड़काव करते हुए नजर आ रहे हैं.

मेयर के पति ने उड़ाई आदेशों की धज्जियां.

इस दौरान उन्होंने अपने मुंह पर न मास्क लगा रखा है और न ही हाथों में ग्लब्स पहना है. अशोक शर्मा कोरोना वायरस को भूल अपनी मस्ती में मस्त होकर गाना गाते नजर आ रहे हैं.

बता दें, कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए नगर निगम हरिद्वार शहर को हर जगह से सैनेटाइज कर रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके. लेकिन कांग्रेसी नेता व हरिद्वार मेयर के पति अशोक शर्मा अपनी ही मस्ती में गाने गाते हुए शहर में सैनेटाइजर का छिड़काव करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वे न तो मास्क पहने हैं और न ही अपने हाथों में ग्लब्स.

पढ़े-देश पर संकट के समय भी राजनीतिक दलों ने नहीं खोला अपना खजाना

वहीं, कुछ दिन पूर्व उनके द्वारा खुद ही लोगों से आग्रह किया गया था कि मास्क पहनें और अति आवश्यक कारणों से ही घर से बाहर निकले और बार-बार हाथों को सैनेटाइज करें. ऐसे में खुद उनकी तरफ से ऐसी गलती करने पर कहीं ना कहीं समाज को गलत संदेश जा रहा है.

Last Updated : Apr 13, 2020, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details