हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार की मेयर अनीता शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही यूपीसीएल द्वारा भूमिगत विद्युत तार बिछाए जाने के कार्य को रुकवाया गया. इस दौरान मेयर अनीता शर्मा ने आरोप लगाया कि शहरी विकास मंत्री के इशारे पर बिना नगर निगम की अनुमति लिए यूपीसीएल ने शहर की सड़कों में गड्ढे खोद डाले हैं.
हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि टैक्स दिए बगैर सड़क खोदकर तार बिछाने का काम किया जा रहा है. वहीं समय इन गड्ढों को भरा नहीं जाता, जिस कारण आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिकायत के बाद भी अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा ने राज्य सरकार पर अपनी अनदेखी का आरोप लगाया है.