हरिद्वार: व्यापारियों के साथ हरिद्वार नगर निगम की मेयर अनीता शर्मा ने भी रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो के बंद होने का विरोध किया है. मेयर अनीता शर्मा गुरुवार को गेट नंबर दो के बाहर व्यापारियों के साथ धरने पर बैठीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनीतिक द्वेष के चलते हरिद्वार रेलवे स्टेशन का गेट नंबर दो बंद किया जा रहा है, लेकिन वो ऐसा नहीं होने देंगी. वो व्यापारियों के साथ हैं और जब तक ये काम नहीं रुकेगा तब तक उनका ये विरोध जारी रहेगा.
दरअसल, कुंभ मेले के तहत हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है. हरिद्वार रेलवे स्टेशन के तीन मुख्य द्वार हैं, जिसमें से गेट नंबर दो को बंद किया जा रहा है. गेट बंद होने का काम शुरू होते देख आसपास के व्यापारी एकत्रित हो गए और गेट बंद करने का विरोध करने लगे. सूचना मिलने पर हरिद्वार मेयर अनिता शर्मा भी मौके पर पहुंच गईं और रेलवे के अधिकारियों से बातचीत की. लेकिन बातचीत के दौरान कोई हल न निकलने पर अनीता शर्मा और आसपास के व्यापारी गेट के बाहर ही काम बंद करवा कर धरने पर बैठ गए.
पढ़ें-अवैध कॉम्पलेक्स ध्वस्त करने के बाद सहायक नगर आयुक्त को मिल रही धमकी, SSP से लगाई गुहार