हरिद्वार: सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी केआरएस के काम बंद करने के बाद हरिद्वार शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. शहर में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगे हुए हैं. इसी को लेकर शनिवार को हरिद्वार मेयर अनिता शर्मा के पति और कांग्रेस नेता अशोक शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने हरिद्वार नगर निगम कार्यायल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
कांग्रेस नेता अशोक शर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी केआरएल के काम बंद करने के बाद से शहर में सफाई व्यवस्था के बुरे हाल हैं. 26 दिन बीत जाने के बाद भी नगर निगम के अधिकारी सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं करा पा रहे हैं. ज्वालापुर में जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हुए हैं. कनखल और उसके आसपास के इलाकों का भी यही हाल है.