हरिद्वार:शहर में लगातार गंदगी का अंबार बढ़ रहा है. यहां फैली गंदगी पर हरिद्वार की मेयर अनीता शर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों और शहरी विकास मंत्री को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि हरिद्वार विधायक और नगर विकास मंत्री मदन कौशिक के इशारे पर अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे हैं.
मेयर अनीता शर्मा ने हरिद्वार से सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक पर उन्हें काम न करने देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह एक केंद्रीय मंत्री और राज्य के कैबिनेट मंत्री का क्षेत्र है. बावजूद इसके यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिससे यहां पहुंचने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन इस ओर कोई भी ध्यान देने को तैयार नहीं है.