उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मेलाधिकारी दीपक रावत ने महाकुंभ तैयारियों का लिया जायजा, घाटों का किया निरीक्षण - हरिद्वार न्यूज

मेला प्रशासन दावे कर रहा है कि महाकुंभ से पहले सभी कार्य को पूरा कर लिया जाएगा. जिसके लिए तेजी के काम भी किया जा रहा है, लेकिन धरातल पर कितना काम होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

दीपक रावत

By

Published : Aug 16, 2019, 9:07 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में 2021 में आयोजित होने वाले महाकुंभ की तैयारी को लेकर शासन-प्रशासन में अपनी कमर कस ली है. ताकि महाकुंभ में आने वाले सभी 13 अखाड़ों के साधु-संतों और श्रद्धालुओं को किसी तरह के परेशानी न हो. इसके लिए प्रशासन की टीम अभी से व्यवस्थाए जुटाने में लगी हुई है.

शुक्रवार को मेला अधिकारी दीपक रावत ने हरिद्वार के कई घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने घाटों के विस्तार के लेकर अन्य कई जरुरी कामों को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

पढ़ें- यूपी निर्माण निगम पर लटकी स्पेशल ऑडिट की तलवार, खुल सकते हैं कई राज

मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि महाकुंभ में 13 अखाड़ों के साधु-संतों के अलावा करोड़ों की संख्या में देश-विदेश के श्रद्धालु भी आएंगे. उसी के ध्यान में रखते हुए हर की पैड़ी पर स्थित कांगड़ा घाट और महिला घाट समेत अन्य घाटों का विस्तार किया जाएगा. घाट विस्तार के लिये सिंचाई विभाग की भूमि चिन्हित की जाएगी और आस-पास के निजी भूमि का भी आकलन कर लिया जाएगा. जरुरत के अनुसार भूमि अधिग्रहण कर घाटों को विस्तार किया जाएगा. सिंचाई भूमि के अतिरिक्त आवश्यक निजी भूमि के मुआवजा का भी प्रावधान किया जाएग.

ABOUT THE AUTHOR

...view details