हरिद्वार:मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की तरफ से गंगोत्री धाम के लिए इस साल फिर से खाद्य सामग्री का ट्रक भेजा गया है. राहत सामग्री और प्रसाद से लदे ट्रक को ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस मौके पर मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान खाद्य सामग्री और प्रसाद का ट्रक गंगोत्री धाम के लिए भेजा गया था. इस बार फिर से कोविड कर्फ्यू को देखते हुए मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा गंगोत्री धाम में प्रसाद और वहां रहने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था के लिए खाद्य सामग्री भेजी गई है. 2 लाख रुपए की राहत सामग्री और प्रसाद से भरा एक ट्रक गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश को सौंपा गया है.