उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट ने गंगोत्री धाम भेजा खाद्य सामग्री से भरा ट्रक - रविंद्रपुरी महाराज

हरिद्वार मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट ने एक बार फिर गंगोत्री धाम के लिए खाद्य सामग्री से भरा ट्रक भेजा है. ट्रक को ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Haridwar
हरिद्वार

By

Published : May 12, 2021, 10:18 AM IST

हरिद्वार:मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की तरफ से गंगोत्री धाम के लिए इस साल फिर से खाद्य सामग्री का ट्रक भेजा गया है. राहत सामग्री और प्रसाद से लदे ट्रक को ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट ने गंगोत्री धाम भेजा खाद्य सामग्री से भरा ट्रक

इस मौके पर मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान खाद्य सामग्री और प्रसाद का ट्रक गंगोत्री धाम के लिए भेजा गया था. इस बार फिर से कोविड कर्फ्यू को देखते हुए मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा गंगोत्री धाम में प्रसाद और वहां रहने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था के लिए खाद्य सामग्री भेजी गई है. 2 लाख रुपए की राहत सामग्री और प्रसाद से भरा एक ट्रक गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश को सौंपा गया है.

ये भी पढ़ेंः चार धाम में भक्तों की नो इंट्री, कपाट खुलने से पूर्व SOP जारी

श्रीमहंत रविंद्रपुरी पुरी महाराज ने बताया कि देवभूमि के तीर्थों पर आने वाले श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों के साथ-साथ हमारे अतिथि भी हैं. श्रद्धालुओं के रहने व खाने-पीने की उचित व्यवस्था करना केवल सरकार का ही नहीं, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं का भी दायित्व है. उन्होंने कहा कि इस साल भी मनसा देवी ट्रस्ट गंगोत्री धाम का पूरा खर्च उठाएगा.

गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश ने कहा कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने पिछले साल लॉकडाउन के अलावा अन्य दिनों में भी गंगोत्री धाम के लिए सामग्री भेजी. कोरोना आपदा में शासन-प्रशासन के साथ-साथ आमजन भी श्रद्धालुओं के लिए मददगार बने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details