हरिद्वार:पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Pakistan Foreign Minister Bilawal Bhutto) ने संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nations) में पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी की थी. बिलावल भुट्टो ने कहा था कि मैं भारत के विदेश मंत्री और मिनिस्टर फॉर एक्सटर्नल अफेयर्स ऑफ इंडिया को याद दिलाना चाहूंगा कि ओसामा बिन लादेन मर चुका है, लेकिन गुजरात का कसाई जिंदा है और वह भारत का प्रधानमंत्री हैं. जिसके बाद से भारत में बिलावल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में 20 दिसंबर को हरिद्वार के अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने बिलावल भुट्टो को कानूनी नोटिस भेजा है.
'मिस्टर 10 परसेंट' के बेटे बिलावल भुट्टो को हरिद्वार के वकील ने भेजा नोटिस, ICJ जाने की दी चेतावनी - आसिफ अली जरदारी मिस्टर 10 परसेंट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर संयुक्त राष्ट्र संघ में अभद्र टिप्पणी करने को लेकर हरिद्वार के अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को नोटिस भेजा है. जिसमें उन्होंने पीएम मोदी और भारत पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में 15 दिनों के भीतर जवाब मांगा है.
इस नोटिस में अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने बिलावल से कहा है कि आपको याद रहना चाहिए की भारत ने कभी भी किसी पाकिस्तानी पीएम या मंत्री को अपशब्द नहीं कहे हैं, लेकिन आप भारत पर झूठ के आधार पर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मनगढ़ंत आरोप लगाते रहे हैं. आपको याद रखना चाहिए कि भारत में जितना हक हिंदुओं का है, उतना ही हक मुस्लिम का भी है. पूरी दुनिया में मुस्लिम सबसे ज्यादा सुरक्षित भारत में हैं. पीएम मोदी' सबका साथ-सबका विकास' के साथ भारत का विकास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:सीएम धामी ने की पीएम मोदी पर बिलावल भुट्टो की टिप्पणी की निंदा, कहा वो वंशवाद की बुराई
अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने अपने नोटिस में लिखा है कि आपके द्वारा दिया गया आपत्तिजनक बयान जो महज धार्मिक उन्माद को बढ़ाने वाला है. क्यों ना आपके विरुद्ध भारत में सक्षम कानूनी धाराओं में न्यायालय और अंतरराष्ट्रीय न्यायालय हेग में अभियोग पंजीकृत किया जाए. उसको लेकर 15 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण दिया जाना सुनिश्चित करें. भविष्य में ऐसे आपत्तिजनक कृत्य की पुनरावृत्ति करने का विचार भी दिमाग में ना लाएं, अन्यथा सक्षम न्यायालय में आपके विरुद्ध अभियोग दर्ज कराया जाएगा.