हरिद्वार: कुंभ नजदीक आते ही प्रदेश और केंद्र सरकार काफी सक्रिय नजर आ रही है. केंद्र ने कुंभ को लेकर एसओपी भी जारी कर दी है. कुंभ कार्य अब धरातल पर नजर आते दिख रहा है. कुंभ प्राधिकरण भी तैयारियों में पूरी तरह से जुट गया है. वहीं, कुंभ में लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 15,000 शौचालय की व्यवस्था की जा रही है.
कुंभ हो या कोई भी बड़ा मेला, प्रशासन के लिए साफ सफाई एक बड़ी चुनौती बनी रहती है. मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए शौचालय की व्यवस्था अति आवश्यक होता है. इसी क्रम में कुंभ आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए कुंभ प्राधिकरण भी तैयार है. मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि इस बार कुंभ में 15,000 शौचालयों की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा नगर निगम के 4 हजार शौचालय भी है, जो यात्रियों की सुविधा के लिए शहर में पहले से मौजूद है.