उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंभ और शाही स्नान प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती, श्रद्धालुओं की हो रही कोरोना जांच - Shahi Snan is Big challenge for administration

कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन कराने के लिए मेला प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं. जिलाधिकारी सी रविशंकर का कहना है कि कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की कोरोना जांच की जा रही है.

कुंभ और शाही स्नान प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती
कुंभ और शाही स्नान प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती

By

Published : Feb 20, 2021, 8:06 PM IST

Updated : Feb 20, 2021, 10:41 PM IST

हरिद्वार: राज्य सरकार द्वारा कुंभ मेले की अवधि 1 अप्रैल से 28 अप्रैल तक की गई है. वहीं, कुंभ मेले से पहले कई बड़े पर्व स्नान को देखते हुए मेला प्रशासन और जिला प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. हरिद्वार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने आते हैं. इसके साथ ही संन्यासी अखाड़ों की धर्म ध्वजा और पेशवाई भी निकाली जाएगी. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं. ऐसे में कोरोना महामारी को देखते हुए भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन कराना मेला प्रशासन और जिला प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है.

कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन कराने के लिए मेला प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं. जिलाधिकारी सी रविशंकर का कहना है कि कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की कोरोना जांच की जा रही है. बसंत पंचमी स्नान पर हमारे द्वारा 20 हजार लोगों की कोरोना जांच की गई थी. उससे पूर्व स्नान पर्व पर 16 हजार लोगों की कोरोना जांच की गई थी. उसमें कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या काफी कम थी. कोरोना पॉजिटिव लोगों को मेला अस्पताल में भर्ती कराया गया. आने वाले पर्व स्नान के साथ शिवरात्रि के शाही स्नान को सकुशल संपन्न कराया जाएगा. इसको देखते हुए सभी विभागों को निर्देश जारी किए गए हैं.

कुंभ और शाही स्नान प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती

ये भी पढ़ें:ITBP के डीजी ने आपदाग्रस्त इलाकों का किया निरीक्षण, रेस्क्यू ऑपरेशन की ली जानकारी

जिला अधिकारी सी रविशंकर का कहना है कि भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन कराना हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती है. क्योंकि भारी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार आएंगे. हमारे द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां की जा रही हैं. कोरोना को देखते हुए सभी घाटों पर अतिरिक्त फोर्स के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. अखाड़ों द्वारा निकाली जाने वाली पेशवाई के वक्त भीड़ को देखते हुए भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए अखाड़ों और मेला प्रशासन के बीच वार्ता चल रही है. हमारे द्वारा जिला प्रशासन के पूरे संसाधन के साथ पेशवाई मार्ग पर क्राउड मैनेजमेंट का अनुपालन कराया जाएगा.

Last Updated : Feb 20, 2021, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details