हरिद्वारःकोतवाली हरिद्वार की खड़खड़ी चौकी पुलिस ने दो महीने पहले क्षेत्र से अपहरण की गई लड़की को मुखबिर की सूचना पर इलाके के एक घर से बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण करने के आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस अब जहां लड़की का मेडिकल परीक्षण कराकर कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने की तैयारी कर रही है तो वहीं आरोपी को भी जेल भेजा जा रहा है.
2 महीने पहले अपहरण नाबालिग लड़की बरामद, किडनैपर भी गिरफ्तार
हरिद्वार की खड़खड़ी पुलिस ने दो माह पूर्व अपहरण हुई नाबालिग लड़की को बरामद किया है. पुलिस ने अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया है.
खड़खड़ी चौकी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 2 माह पूर्व इलाके की रहने वाली एक नाबालिग लड़की घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. लड़की के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि पास में ही रहने वाला मोनू कश्यप उनकी लड़की पर बुरी नजर रखता था और वही उसे बहला-फुसलाकर अपहरण कर साथ ले गया है. पिता की तहरीर पर खड़खड़ी चौकी पुलिस तभी से अपहरण की गई लड़की की तलाश कर रही थी.
ये भी पढे़ेंः 24 घंटे के अंदर गिरीश हत्याकांड का खुलासा, परिजनों ने पुलिस की थ्योरी पर जताया संदेह
गुरुवार सुबह पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अपहरण की गई लड़की को आरोपी हरिद्वार लाया हुआ है और उसने क्षेत्र के एक घर में उसे रखा हुआ है. इस सूचना पर पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी तो वहां से नाबालिग लड़की के साथ आरोपी भी पकड़ा गया. खड़खड़ी चौकी इंचार्ज विजेंद्र कुमाई ने बताया कि लड़की चूंकि नाबालिग है. इसलिए उसका मेडिकल परीक्षण के साथ कोर्ट के समक्ष अब बयान कराए जाएंगे. इसके अलावा आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अब जेल भेजने की तैयारी है.