उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस ने बदमाश नोनी को किया गिरफ्तार, लंबे समय से था फरार

हरिद्वार के चर्चित खन्ना नगर गोलीकांड (Haridwar Khannanagar shootout) का आरोपी नोनी पेवल को एक बार फिर पुलिस ने गिरफ्तार (Khannanagar firing accused arrested) कर लिया है. आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था. कोर्ट के सख्त आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 14, 2022, 11:37 AM IST

Updated : Dec 14, 2022, 12:13 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के चर्चित खन्ना नगर गोलीकांड (Haridwar Khannanagar shootout) के आरोपी नोनी पेवल को एक बार फिर पुलिस ने गिरफ्तार (Khannanagar firing accused arrested) कर लिया है. कनखल थाना क्षेत्र में हुई मारपीट के मामले में नोनी पिछले लंबे समय से पुलिस को गच्चा देकर फरार चल रहा था. कोर्ट से जारी वारंट के आधार पर पुलिस ने बुधवार तड़के उसे धर दबोचा. जिसके बाद पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

कनखल थाना पुलिस (Haridwar Kankhal Police Station) से मिली जानकारी के अनुसार रविदास बस्ती के रहने वाले तुषार उर्फ नोनी पेवल के खिलाफ अकेले कनखल थाना क्षेत्र में ही अलग-अलग धाराओं में 8 संगीन मुकदमे दर्ज हैं. जबकि कुछ माह पहले कोतवाली ज्वालापुर के पोस्ट कॉलोनी खन्ना नगर में हुए दिनदहाड़े गोलीकांड में भी नोनी पेवल आरोपी था. जिसके बाद ज्वालापुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. कनखल थाने में दर्ज मुकदमों में वह लगातार गायब चल रहा था ना तो वह पुलिस के हत्थे चढ़ रहा था और ना ही कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत हो रहा था.
पढ़ें-हरिद्वार खन्ना नगर गोलीकांड का मुख्य आरोपी विष्णु अरोड़ा हरियाणा से गिरफ्तार, पुलिस ने कराई परेड

जिसके बाद ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट द्वितीय द्वारा हाल ही में नोनी पेवल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर कनखल थाना पुलिस को सख्त हिदायत देते हुए गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे. जिसके बाद पुलिस इस फरार चल रहे आरोपी की तलाश में लगी हुई थी. बुधवार तड़के 5 बजे पुलिस को सूचना मिली की गुंडा प्रवृत्ति का नोनी पेवल रात ही अपने कनखल स्थित घर पर आया है. जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे उसके घर से ही धर दबोचा. थानाध्यक्ष कनखल मुकेश कुमार चौहान ने बताया कि नोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुआ था. अब उसे संबंधित न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.

Last Updated : Dec 14, 2022, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details