उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना की तीसरी लहर से पहले स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, बच्चों को संक्रमण से बचाने की तैयारी - Health Department preparation to save children

कोविड संक्रमण की तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा संक्रमित होने का खतरा बताया जा रहा है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है.

haridwar-health-department-preparation
स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर

By

Published : Aug 1, 2021, 4:00 PM IST

Updated : Aug 1, 2021, 4:38 PM IST

हरिद्वार: कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों को बचाने के लिए कमर कस ली है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी शंभू कुमार झा ने बताया कि पूरी स्टेट के लिए एक प्रोग्राम तैयार किया गया है. जिसके तहत संक्रमण की थर्ड वेव आने से पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारियां की जा रही हैं.

स्वास्थ्य विभाग थर्ड वेब से होने वाले नुकसान से बचने के लिए तैयारी कर ली है. शंभू कुमार झा ने बताया कि इसमें बच्चों की उम्र को तीन भागों में बांटा गया है, जिसमें 0 से 1 साल, 1 साल से 10 साल और 10 साल से 18 साल के बच्चों को के लिए डोज के पैकेट बनाए गए हैं. जिनके लिए दवाओं की खरीदारी की जा चुकी है. इस डोज पैकेट में दवाएं, ड्रॉप, टेबलेट और सिरप तीनों ही रूप में ली गई हैं.

बच्चों को संक्रमण से बचाने की तैयारी

ये भी पढ़ें:UTTARAKHAND: बच्चों के बिगड़ने में अभिभावक जिम्मेदार, सर्वे में सामने आई हकीकत

हरिद्वार सीएमओ ने बताया कि इसमें तीन तरह के पैकेट ग्रीन, येलो और रेड बनाए गए हैं. जिसमें से ग्रीन पैकेट 0 से 1 साल तक के बच्चे के लिए, यलो पैकेट 1 से 10 साल के बच्चों के लिए और 10 साल से 18 साल के बच्चों के लिए रेड पैकेट तैयार किए जा रहे हैं. इन पैकेट को बनाने के लिए डॉक्टरों का पैनल सुपरविजन कर रहा हैं. जिनकी देखरेख में इन पैकेटों को तैयार किया जा रहा हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस कार्य को गति देने के लिए डॉक्टरों को ट्रेंड किया जा चुका है. साथ ही नर्स और आशाओं को भी ट्रेनिंग दी गई है, जिसमें उन्हें बताया गया हैं कि किस दवा को किस मात्रा में और कैसे बच्चों को देना है. साथ ही इसकी जानकारी को बच्चों के माता पिता को कैसे देनी हैं.

Last Updated : Aug 1, 2021, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details