हरिद्वार: धर्मनगरी की सबसे बड़ी संस्था श्री गंगा सभा की चुनाव प्रक्रिया ज्वालापुर स्थित मालवीय धाम में संपन्न हो गई. श्री गंगा सभा के त्रिवार्षिक चुनाव में 758 मतदाताओं में से 724 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह 9 बजे से शुरू हुई चुनाव की प्रक्रिया शाम 4 बजे तक चली. जिसके बाद चुनाव परिणाम आया. जिसमें महामंत्री तन्मय वशिष्ठ को कुल 400 वोट मिले और उन्होंने 153 वोटों से जीत हासिल की. अध्यक्ष पद पर नितिन गौतम को कुल 431 वोट मिले, नितिन ने 235 वोटों से जीत हासिल की. सभापति पद पर कृष्ण कुमार ठेकेदार को कुल 351 वोट मिले, उन्होंने 60 वोटों से जीत हासिल की.
गंगा सभा हरिद्वार का चुनाव हमेशा ही आकर्षण का केंद्र रहता है. गंगा सभा हरिद्वार की बड़ी संस्थाओं में एक है. गंगा सभा चुनाव को लेकर मतदान क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. इस प्रक्रिया में तीर्थ पुरोहित समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस बार श्री गंगा सभा का चुनाव पिछले चुनाव के मुकाबले कई मायनों में महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें:Joshimath Crisis: जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति का धरना 13 दिनों से जारी, NTPC प्रोजेक्ट को बंद करने की मांग