रुड़कीः हरिद्वार के गंगनहर कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आम के बगीचे में मिले शव के मामले पर कार्रवाई करते हुए मर्डर केस का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मृतक के तीन हत्यारे दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
घटना के मुताबिक, जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में गंगनहर कोतवाली पुलिस को इब्राहीमपुर देह गांव निवासी दीपक के गायब होने की तहरीर परिजनों द्वारा दी गई. पुलिस ने दीपक की खोजबीन शुरू की, इस बीच 26 जुलाई 2023 को दीपक का शव आम के बगीचे में पड़ा मिला. पुलिस की जांच पड़ताल में जानकारी मिली कि दीपक और उसके कुछ अन्य दोस्त नशे के आदी थे. इसके बाद दीपक के भाई रवि ने कोतवाली में दीपक के दोस्तों पर उसकी हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया.
ये भी पढ़ेंःHaridwar Murder: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी धर्मनगरी, युवक की सरेआम सिर पर गोली मारकर हत्या, तीनों आरोपी गिरफ्तार