हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में महाकुंभ चल रहा है. मेला प्रशासन के साथ-साथ हर सरकारी महकमा कुंभ के सफल आयोजन में अपनी भूमिका निभा रहा है. इसी क्रम में हरिद्वार वन विभाग भी पूरी तरह से मुस्तैद है, जो मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम से कम करने और कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को वन्य जीवों से सुरक्षित रखने के लिए प्रयासरत है.
हरिद्वार कुंभ के तीन मुख्य शाही स्नान संपन्न हो चुके हैं, जिसे लेकर मेला प्राधिकरण और कुंभ मेला पुलिस ने प्रेस वार्ता कर अपनी बात रखी. वहीं, वन विभाग हरिद्वार की तरफ से भी आज इसे लेकर प्रेस वार्ता की गई. जिसमें डीएफओ नीरज शर्मा ने बताया कि कुंभ विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है. हरिद्वार का कुंभ क्षेत्र चारों ओर से जंगलों से घिरा है. जिस कारण हरिद्वार में जंगली जानवरों के आबादी वाले क्षेत्रों में आने की घटनाएं आए दिन देखने को मिलती हैं. कुंभ को देखते हुए वन महकमा वन्यजीवों के विचरण पर पैनी नजर रख रहा है. इसके लिए योजना भी बनाई गई है.
पढ़ें-कहीं कुंभ ना बन जाए कोरोना का एपिसेंटर! हालात हो सकते हैं बेकाबू