उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ आबकारी विभाग हुआ सख्त - corona virus

लॉकडाउन में भी शराब के अवैध कारोबारी अपने कृत्य से बाज नहीं आ रहे हैं. इन पर लगाम लगाने के लिए शासन के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने कमर कस ली है.

haridwar
अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ आबकारी विभाग हुआ सख्त

By

Published : Apr 14, 2020, 4:13 PM IST

हरिद्वार : प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते 3 मई तक लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं. इसके बावजूद भी क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार नहीं थम रहा है. लेकिन अब अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग ने सख्त रुख अख्तियार किया है.

अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ आबकारी विभाग हुआ सख्त.

हरिद्वार में लॉक डाउन के चलते सभी शराब की दुकानों पर प्रशासन द्वारा सील लगाई गई है. बावजूद इसके जिले भर में अवैध रूप से शराब बेचे जाने की शिकायतें मिल रही हैं. इतना ही नहीं कुछ शराब की दुकानों से संदिग्ध ढंग से शराब की चोरी होने की घटनाएं भी सामने आई हैं. जिसके बाद अब आबकारी विभाग सख्त हो गया है.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में पुलिस का साथ देंगे SPO, 35 लोगों ने किया ज्वाइन

जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि शराब की दुकान बंद होने के बावजूद जो भी शराब ठेकेदार या अन्य लोग अवैध रूप से शराब की खरीद बिक्री कर रहे हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आबकारी विभाग ऐसे मामलों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details