उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार आबकारी विभाग ने कच्ची शराब की भट्टियों को तोड़ा, 4 हजार किलो लहन किया नष्ट - अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप

हरिद्वार आबकारी विभाग की टीम ने करीब आधा दर्जन स्थानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान टीम ने अवैध शराब की भट्टियों को तोड़ दिया. इसके साथ ही करीब 4 हजार किलो लहन नष्ट किया और कच्ची शराब को बहा दिया. आबकारी विभाग की इस छापेमारी से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया.

Haridwar Excise Department raided
हरिद्वार आबकारी विभाग

By

Published : Oct 15, 2022, 10:24 PM IST

Updated : Oct 15, 2022, 10:32 PM IST

हरिद्वार: पिछले दिनों पथरी थाना क्षेत्र में कच्ची शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी. इसके बावजूद आसपास के कई गांव में अभी भी कच्ची शराब बनाने का धंधा जारी है. जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में करीब आधा दर्जन स्थानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान आबकारी टीम ने 4 हजार किलो लहन नष्ट करने के साथ ही करीब एक दर्जन शराब की भट्टियों को तोड़ दिया. वहीं, इस छापेमारी से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया.

आबकारी ने कच्ची शराब की भट्टियों को तोड़ा

करीब 1 माह पहले पथरी थाना क्षेत्र में चुनाव से पहले जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस और आबकारी विभाग ने कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान भी चलाया था, लेकिन कुछ दिन अभियान चलाने के बाद इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. वहीं, दीपावली को देखते हुए जिला आबकारी अधिकारी ने एक बार फिर कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ कमर कसी है.
ये भी पढ़ें:कोटद्वार में 7 पेटी अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, मैक्स वाहन भी जब्त

आज शाम जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने टीम के साथ लक्सर सहदेवपुर पथरी एथल के करीब एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की. विभाग की इस कार्रवाई से जंगल और झाड़ियों में छुपकर शराब की भट्टियां चलाने वालों में हड़कंप मच गया. जंगल का फायदा उठाकर शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए. आबकारी टीम ने मौके पर सभी भट्टियों को तोड़ दिया और 4000 किलो लहन को नष्ट कर दिया. साथ ही मौके से बरामद कच्ची शराब को भी बहा दिया.

Last Updated : Oct 15, 2022, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details