उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत, डीएम ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख का मुआवजा देगी सरकार - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में मंगलवार 26 दिसंबर को बड़ा हादसा हो गया था. यहां ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से 6 मजदूरों की मौत हो गई है. इस मामले में अब हरिद्वार जिलाधिकारी की तरफ से मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए है. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है.

haridwar
haridwar

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 26, 2023, 6:02 PM IST

Updated : Dec 26, 2023, 6:38 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के मंगलौर थाना क्षेत्र में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से मंगलवार 26 दिसंबर सुबह को 6 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस मामले में हरिद्वार जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए है. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तरफ से दिवंगत श्रमिकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. इसके साथ ही हरिद्वार जिलाधिकारी ने घटना स्थल का निरीक्षण भी किया.

मौके पर पहुंचे हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की को ग्राम लहबोली में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से उसके नीचे दब कर मरे 6 लोगों की मौत मामले की जांच के निर्देश दिये हैं. इस हादसे दो श्रमिक घायल भी हुए है, जिन्हें उपचार के लिए रुड़की के प्राइवेड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं दूसरे का रुड़की के प्राइवेड हॉस्पिटल में ही उपचार किया जा रहा है.
पढ़ें-उत्तराखंड के मंगलौर में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से हादसा, 6 लोगों की मौत, दो घायल

हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि उन्होंने घायलों का हालचाल भी जाना है. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तरफ से भी दिवंगत हुए श्रमिकों को परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायत देने की घोषणा की गई है. वहीं सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामन की है.

दरअसल, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में 26 दिसंबर सुबह 6 बजे लहबोली गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई थी, जब गांव के बाहर स्थित ईंट भट्ठे में दीवार गिर गई थी, जिसके नीचे आठ मजदूर और घोड़ा दब गया था. हालांकि जब तक उन्हें बाहर निकाला गया 6 मजदूरों की मौत हो चुकी थी, वहीं, दो मजदूर गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. अब इस मामले में हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए है, जो 15 दिनों में अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट हरिद्वार जिलाधिकारी को सौपेंगे.

Last Updated : Dec 26, 2023, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details