रुड़की: हरिद्वार जिले के मंगलौर थाना क्षेत्र में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से मंगलवार 26 दिसंबर सुबह को 6 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस मामले में हरिद्वार जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए है. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तरफ से दिवंगत श्रमिकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. इसके साथ ही हरिद्वार जिलाधिकारी ने घटना स्थल का निरीक्षण भी किया.
मौके पर पहुंचे हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की को ग्राम लहबोली में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से उसके नीचे दब कर मरे 6 लोगों की मौत मामले की जांच के निर्देश दिये हैं. इस हादसे दो श्रमिक घायल भी हुए है, जिन्हें उपचार के लिए रुड़की के प्राइवेड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं दूसरे का रुड़की के प्राइवेड हॉस्पिटल में ही उपचार किया जा रहा है.
पढ़ें-उत्तराखंड के मंगलौर में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से हादसा, 6 लोगों की मौत, दो घायल