उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ हुआ शुभारंभ - Mahamandaleshwar Swami haridwar

महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद और जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने मिलकर श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ किया. साथ ही लोगों को कोरोना महामारी के प्रति भी जागरूक किया.

श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ
श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ

By

Published : Nov 6, 2020, 8:44 AM IST

हरिद्वार: जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने शुक्रवार को स्वामी श्री हरिगिरी संन्यास आश्रम कनखल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आश्रम में उपस्थित महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद से शिष्टाचार भेंट की. जिसके बाद महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद और जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने मिलकर 11 नवंबर तक आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ किया. साथ ही व्यास पीठ से आचार्य महेश बहुगुणा ने मंगलाचरण का वाचन किया.

जिलाधिकारी ने किया श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ
इस मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद जी ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने प्रयास किए हैं, जोकि बेहद सराहनीय हैं. उन्होंने कहा कि ’दो गज की दूरी-बहुत जरूरी’ को ध्यान में रखते हुए सभी लोग सावधान रहिए. कोरोना महामारी से छुटकारा दिलाने के लिये श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है.
श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ

ये भी पढ़ें:सीएम त्रिवेंद्र ने शुगर मिल को जल्द पीपीपी मोड में संचालित करने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को ज्ञान महायज्ञ आयोजित करने के लिए शुभकामनायें दीं. उन्होंने कहा कि आज कोरोना से सारा विश्व पीड़ित है. विज्ञान की ओर से इस कोरोना से निजात दिलाने के लिए पहल हो ही रही है. इसके साथ ही अगर इस प्रकार के धार्मिक कार्य भी किये जाते हैं तो बहुत अच्छा होगा. इसको हमें प्रोत्साहित करना चाहिए. साथ ही उन्होंने आयोजकों को जिला प्रशासन की ओर से इस ज्ञान महायज्ञ को आयोजित करने के लिये धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details