लक्सर: हरिद्वार के लक्सर तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जन शिकायतें सुनी और उनके निस्तारण के आदेश संबंधित विभागों को दिए. तहसील दिवस में कुल 82 शिकायत दर्ज हुईं. जिनमें अधिकांश शिकायतें किसानों से संबंधित रही. किसानों के फसलों के मुआवजे से संबंधित शिकायतों पर कमेटी बनाई गई है. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
माह के पहले मंगलवार को लक्सर तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने जनपद के आला अधिकारियों की मौजूदगी में जन शिकायतें सुनी. तहसील दिवस में कुल 82 शिकायत दर्ज हुईं. जिनमें अधिकांश शिकायतें किसानों से संबंधित रहीं. डीएम गर्ब्याल ने बताया कि कुछ किसानों द्वारा जहां भूमि पैमाइश की मांग की गई है. वहीं अधिकांश किसानों के द्वारा पिछले दिनों क्षेत्र में आई आपदा के कारण फसलों के नुकसान का मुआवजा ना मिलना और फसलों के नुकसान का कम मुआवजा मिलने की शिकायत दर्ज कराई गई है.
ये भी पढ़ेंःत्यौहारी सीजन में उत्तराखंड परिवहन निगम ने कसी कमर, दिल्ली रूट पर बढ़ाई बसों की संख्या